
गोरखपुर। प्रेम प्रसंग को लेकर गोरखपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी युगल ने 24 फीट की ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, खजनी थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती का करीब एक साल से संत कबीर नगर जिले निवासी 22 वर्षीय विशाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी परिजनों ने जून में तय कर दी थी।
घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे हुई। विशाल एक तेरहवीं के ब्रह्म भोज में शामिल होने अपनी प्रेमिका के गांव पहुंचा। देर रात परिजनों को भनक लगने पर उन्होंने युवक को पकड़ने की कोशिश की, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। खुद को चारों ओर से घिरा देख, विशाल ने युवती का हाथ पकड़कर छत पर चढ़ा और दोनों ने 24 फीट की ऊंचाई से नीचे छलांग लगा दी।
परिजन और ग्रामीण तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस दोनों की हालत पर नजर बनाए हुए है।
खजनी थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं और पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।