Tuesday, January 20

GRAP-3 और GRAP-4 का पालन लचर, सीएक्यूएम ने अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में GRAP-3 और GRAP-4 के पालन में गंभीर खामियां सामने आई हैं। सीएक्यूएम (Central Air Quality Management) ने डीपीसीसी और स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिव्यू के दौरान लापरवाही पाई और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

 

सीएक्यूएम ने GRAP मॉनिटरिंग के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया है। यहां रोजाना GRAP-3 और GRAP-4 की स्थिति की निगरानी की जा रही है। एजेंसियों से रिपोर्ट ली जा रही है कि वे नियमों का पालन कैसे करवा रही हैं और किस तरह से कार्रवाई कर रही हैं।

 

मॉनिटरिंग में सामने आया कि कई एजेंसियां और विभाग नियम लागू करने और शिकायतों के निपटारे में बेहद धीमे हैं। अलग-अलग मामलों में पालन में कमी 7 प्रतिशत से लेकर 99.6 प्रतिशत तक पाई गई। शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया भी धीमी रही, और 47 से 100 प्रतिशत तक शिकायतें अभी तक हल नहीं हो सकी हैं।

 

एक्यूआई (AQI) की स्थिति भी चिंताजनक रही। सोमवार को दिल्ली का AQI 410 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 440 था। फरीदाबाद का AQI 253, गाजियाबाद 425, ग्रेटर नोएडा 375, गुरुग्राम 379 और नोएडा 412 रहा। 25 जगहों पर प्रदूषण का स्तर गंभीर दर्ज किया गया, जिसमें कई जगहें इमरजेंसी लेवल से भी ऊपर थीं।

 

सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमों का कड़ाई से पालन और त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है। अधिकारी और एजेंसियां अब अलर्ट मोड में हैं, ताकि प्रदूषण की स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके।

 

Leave a Reply