
बीजिंग/वाशिंगटन: इंसानी रोबोट (ह्यूमनॉइड रोबोट) के क्षेत्र में चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, चीनी कंपनी यूनिट्री रोबोटिक्स (Unitree Robotics) अकेले ही अमेरिका की तीन बड़ी कंपनियों की संयुक्त बिक्री से भी अधिक रोबोट बेचने में सफल रही।
रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में यूनिट्री ने 5,500 से अधिक इंसानी रोबोट बेच डाले, जबकि अमेरिका की टेस्ला, फिगर एआई और एजिलिटी रोबोटिक्स ने मिलकर केवल 450 रोबोट बेचे। यह अंतर चीन की रोबोटिक तकनीक में बढ़ती ताकत और अमेरिका पर उसकी बढ़ती बढ़त को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिट्री रोबोटिक्स ने पिछले साल लगभग 6,000 रोबोट बनाए। इनमें पहियों वाले रोबोट और अन्य डिजाइन शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने इस विषय में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मार्केट रिसर्च फर्म ओम्डिया के आंकड़ों के अनुसार, यूनिट्री ने 2025 में करीब 4,200 ह्यूमनॉइड रोबोट बेचे और इसका मार्केट शेयर 32% रहा। वहीं, काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, यूनिट्री ने 4,224 रोबोट बेचे और उसका मार्केट हिस्सा 26.4% दर्ज किया गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि चीन पिछले कई वर्षों से रोबोटिक्स में लगातार निवेश कर रहा है। सालाना रोबोट मेला आयोजित करने और नई तकनीकों पर जोर देने से चीनी कंपनियों को दुनियाभर से ऑर्डर मिलना जारी है। अमेरिका द्वारा चीन पर टैरिफ लगाने का असर इस क्षेत्र में देखने को नहीं मिला।
CES 2026 में भी दुनियाभर की कंपनियों ने एआई और रोबोटिक्स के क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाई, लेकिन बिक्री के मामले में चीन का दबदबा साफ नजर आया।