Tuesday, January 20

बेटों की परवरिश के लिए दोबारा शादी नहीं करेंगे धनुष, मृणाल ठाकुर संग रिश्ते की खबरें बेबुनियाद: रिपोर्ट

चेन्नई।
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में डेटिंग और शादी की अटकलें तेज़ हो गई थीं। यहां तक कि 14 फरवरी 2026 को दोनों की शादी होने के दावे भी किए गए। हालांकि अब इन खबरों पर विराम लग गया है। धनुष और मृणाल के करीबी सूत्रों के हवाले से सामने आई ताज़ा रिपोर्ट्स में इन सभी दावों को पूरी तरह अफवाह बताया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष दोबारा शादी करने का कोई इरादा नहीं रखते। इसका मुख्य कारण उनके दोनों बेटे—यात्रा राजा और लिंगा राजा—हैं। सूत्रों का कहना है कि धनुष फिलहाल अपने बच्चों की परवरिश और उनके भावनात्मक संतुलन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।

बच्चों की स्थिर परवरिश ही प्राथमिकता

मनीकंट्रोल से बातचीत में धनुष के एक करीबी सूत्र ने बताया,
“धनुष एक जिम्मेदार पिता हैं। वह नहीं चाहते कि उनके किसी भी निजी फैसले का असर उनके बच्चों की ज़िंदगी पर पड़े। इसी वजह से वह दोबारा शादी करने के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। वह और ऐश्वर्या रजनीकांत मिलकर अपने बेटों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं और बच्चों को एक स्थिर व प्यार भरा माहौल देना चाहते हैं।”

सूत्रों के अनुसार, धनुष किसी भी हाल में अपने बेटों की ज़िंदगी में सौतेली मां लाने जैसा निर्णय नहीं लेना चाहते और निजी जीवन में शांति बनाए रखना चाहते हैं।

मृणाल ठाकुर संग डेटिंग की खबरें भी झूठी

धनुष और मृणाल ठाकुर के रिश्ते की चर्चाएं उस समय तेज़ हुईं, जब दोनों एक निजी कार्यक्रम में साथ नज़र आए और फिल्म तेरे इश्क़ में के प्रीमियर पर गर्मजोशी से मिले। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती है और डेटिंग की खबरें पूरी तरह निराधार हैं।

करियर पर फोकस कर रहीं मृणाल

वहीं, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के करीबी सूत्रों ने भी शादी की खबरों को खारिज किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मृणाल फिलहाल अपने करियर पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर रही हैं। आने वाले महीनों में उनकी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनमें हिंदी और तेलुगू प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। ऐसे में शादी की खबरों का कोई आधार नहीं है।

आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतज़ार

हालांकि, अब तक धनुष या मृणाल ठाकुर की ओर से इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन करीबी सूत्रों की मानें तो दोनों सितारों के बीच शादी या रोमांटिक रिश्ते जैसी कोई बात नहीं है।

 

Leave a Reply