Tuesday, January 20

सीढ़ी वाली कार, कई शहरों में रेड और पकड़े केबल चोर, जानें दिल्ली पुलिस के हत्थे कैसे चढ़े आरोपी

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो थाना पुलिस ने मेट्रो सिग्नलिंग केबल चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई केबल, वारदात में इस्तेमाल औजार और एक कार भी बरामद की है।

 

पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) में कार्यरत डीएमआरसी कर्मचारी संजय कुमार झा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि धौलाकुआं और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रैक से करीब 800 मीटर सिग्नलिंग केबल चोरी कर ली गई है।

 

जांच में पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली। ट्रैक के पास लगे लगभग 45 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक सफेद कार संदिग्ध हालात में सीढ़ी लेकर आती-जाती नजर आई।

 

पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी पीतांबर उर्फ पीटे और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर केबल चोरी करने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर दो लकड़ी की सीढ़ियां, एक वायर काटने का औजार और करीब 15 मीटर चोरी की तांबे की केबल बरामद हुई। बाकी की चोरी की केबल उनके फरार साथियों के पास छिपाई गई थी।

 

कार की जांच में पता चला कि इसे कई बार खरीदा-बेचा गया था। इसके आधार पर पुलिस ने नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा और उत्तर प्रदेश के कई अन्य इलाकों में लगातार दबिश दी। पुख्ता सूचना और तकनीकी इनपुट के जरिए पुलिस ने नोएडा से दो आरोपियों आजिम उर्फ मोहम्मद अज़मी (27) और दीपक (22) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त की गई।

 

पुलिस अब फरार आरोपियों और बाकी चोरी की केबल की बरामदगी में जुटी हुई है।

Leave a Reply