Friday, January 16

छिंदवाड़ा में लुटेरी दुल्हन का सनसनीखेज मामला: शादी के 15वें दिन पति की बाइक, जूलरी और कीमती सामान लेकर फरार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र से शादी के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने 15 से 20 दिन तक पत्नी बनकर घर में रहकर पति का भरोसा जीता और फिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गई।

 

कैसे हुआ मामला:

ग्रामीण मधु विश्वकर्मा, जिसकी पहली पत्नी का देहांत हो चुका था, ने दूसरी शादी की आस में संध्या विश्वकर्मा से विवाह किया। शादी के दौरान संध्या ने मधु से 10,000 रुपए भी लिए। करीब 15 से 20 दिनों तक संध्या ने पत्नी का किरदार निभाया और पूरी तरह भरोसा जीत लिया।

 

ठगी का अंजाम:

10 जनवरी को संध्या ने अपने प्रेमी को ‘छोटा भाई’ बताकर ससुराल बुलाया। इस दौरान दोनों ने मधु को झांसे में लिया और घर की बाइक, चांदी की चेन, मोबाइल फोन, घरेलू सामान और राशन लेकर फरार हो गए।

 

पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश:

पीड़ित की शिकायत पर नवेगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी तरुण मरकाम के नेतृत्व में जांच कर चार आरोपियों—संध्या विश्वकर्मा, बलराम नागवंशी, मुकेश यदुवंशी और शिवजी टांडेकर—को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ नई न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। हालांकि, मुख्य आरोपी और संध्या का प्रेमी अब भी फरार है।

 

स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय:

यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ की नई चाल बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य राज भी खुल सकते हैं।

Leave a Reply