Friday, January 16

खरगोन में दूषित जल का कहर: 14 लोग बीमार, लीकेज के बाद घरों में पहुंचा गंदा पानी

 

This slideshow requires JavaScript.

खरगोन: इंदौर के बाद अब खरगोन में दूषित जल ने कहर बरपाया है। मंडलेश्वर नगर के एक वार्ड में पानी की पाइपलाइन में लीकेज के कारण गंदा पानी सप्लाई हुआ, जिससे 14 लोग बीमार पड़ गए। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित लोगों का घर-घर जाकर इलाज किया और नगर परिषद ने पाइपलाइन की मरम्मत कर स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की।

 

बीमारियों की जानकारी

मंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सोनू मंडलोई के अनुसार, वार्ड नंबर 8 की एक गली में पिछले तीन दिनों में कुल 14 मरीज चिन्हित हुए। मरीजों में महिला और पुरुष शामिल हैं। सभी ने पेट दर्द, दस्त, मुंह में छाले और ऐंठन की शिकायतें बताईं। प्राथमिक उपचार और दवाइयों के बाद सभी को घर भेजा गया। किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

 

लीकेज की वजह सामने आई

नगर परिषद मंडलेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय रावल ने बताया कि एक निजी पाइपलाइन लीक होने के कारण जमा गंदा पानी नाली के पानी के साथ मिलकर पेयजल लाइन को प्रदूषित कर रहा था। लीकेज की जानकारी मिलते ही तत्काल मरम्मत कार्य किया गया और अब क्षेत्र में स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो रही है।

 

स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता

डॉ. मंडलोई ने बताया कि प्रभावित गली में लगातार सर्वे किया जा रहा है और फिलहाल कोई नया मरीज सामने नहीं आया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी गंदे पानी की शिकायत हो तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें, ताकि बड़े हादसे को रोका जा सके।

 

Leave a Reply