Friday, January 2

अपमान, बकाया भुगतान और अंदरूनी कलह: जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल

कराची। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और पाकिस्तान टेस्ट टीम के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी कार्यशैली की पोल खोल दी है। गिलेस्पी का कहना है कि उनके नौ महीने के कार्यकाल के दौरान न सिर्फ उन्हें लगातार अपमानित किया गया, बल्कि उनका बकाया भुगतान भी अब तक नहीं किया गया।

This slideshow requires JavaScript.

 

गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उसी समय दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को सीमित ओवरों की टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि, अक्टूबर 2024 में कर्स्टन ने पद छोड़ दिया और इसके कुछ ही समय बाद दिसंबर में गिलेस्पी ने भी इस्तीफा दे दिया।

 

बिना बताए सीनियर कोच की बर्खास्तगी

 

गिलेस्पी के अनुसार, विवाद की सबसे बड़ी वजह तब बनी जब PCB ने हाई परफॉर्मेंस कोच टिम नीलसन को बिना किसी पूर्व चर्चा के बर्खास्त कर दिया। नीलसन को अगस्त 2024 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही उन्हें हटा दिया गया।

 

एक सोशल मीडिया यूजर के सवाल पर गिलेस्पी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

“मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम का मुख्य कोच था। PCB ने मुझसे बात किए बिना सीनियर सहायक कोच को हटा दिया। मुख्य कोच के तौर पर यह मेरे लिए पूरी तरह अस्वीकार्य था। इसके अलावा भी कई मुद्दे थे, जिनके चलते मुझे खुद को अपमानित महसूस करना पड़ा।”

 

दक्षिण अफ्रीका दौरे से किया इनकार

 

नीलसन की बर्खास्तगी के बाद गिलेस्पी और PCB के रिश्ते और बिगड़ गए। हालात ऐसे हो गए कि गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि पूरे कार्यकाल में PCB ने उन्हें “पूरी तरह नजरअंदाज” किया।

 

भुगतान को लेकर भी विवाद

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, गिलेस्पी और PCB के बीच अब वित्तीय विवाद भी चल रहा है। गिलेस्पी का दावा है कि बोर्ड ने उन्हें उनका बकाया भुगतान नहीं दिया, जबकि PCB का तर्क है कि कोच ने अनुबंध के अनुसार चार महीने पहले नोटिस नहीं दिया, इसलिए भुगतान रोका गया।

 

एक बार फिर सवालों के घेरे में PCB

 

गिलेस्पी के ये आरोप ऐसे समय सामने आए हैं, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले से ही प्रशासनिक अस्थिरता, बार-बार कोच बदलने और आंतरिक मतभेदों को लेकर आलोचनाओं में घिरा हुआ है। एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच के इस खुलासे ने PCB की साख पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply