Sunday, January 25

7 करोड़ के ऑलराउंडर की ‘अजीब’ गेंद ने लूटी महफिल, अंपायर ने दिया नो-बॉल का फैसला

 

This slideshow requires JavaScript.

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर और अबु धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान जेसन होल्डर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका विकेट या छक्का नहीं, बल्कि एक अनोखी गेंद है, जिसने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से लेकर सोशल मीडिया तक सभी को हैरान कर दिया। यूएई की आईएलटी20 लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में होल्डर के हाथ से फिसली गेंद सीधे तीसरे-चौथे स्लिप के इलाके में जाकर गिरी, जिसे देखकर हर कोई हंस पड़ा।

 

हाथ से छूटी गेंद, मैदान पर छा गई हंसी

 

एलिमिनेटर मुकाबले में अबु धाबी नाइट राइडर्स का सामना दुबई कैपिटल्स से था। पारी के दूसरे ओवर में जेसन होल्डर ने शुरुआत में ही विकेट झटककर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद डालते समय उनसे ऐसी चूक हो गई, जो शायद ही कभी देखने को मिलती है। गेंद उनके हाथ से फिसल गई और हवा में उड़ते हुए पिच के काफी आगे, स्लिप क्षेत्र में जाकर गिरी।

 

इस दृश्य को देखकर खिलाड़ी, दर्शक और खुद होल्डर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। हालांकि, अंपायर ने तुरंत इसे नो बॉल करार दिया। नियमों के मुताबिक गेंद पिच के बाद गिरने के कारण यह फैसला लिया गया। इस दौरान नाइट राइडर्स के ही ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

शानदार फॉर्म में हैं जेसन होल्डर

 

जेसन होल्डर के लिए 2025 का साल बेहद शानदार रहा। उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग में दमदार प्रदर्शन किया और साल 2025 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 69 मैचों में उन्होंने 97 विकेट झटके। गेंद के साथ-साथ निचले क्रम में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी भी टीमों के लिए बड़ी ताकत रही। इसी प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2026 की नीलामी में उन पर 7 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगी।

 

क्वालिफायर-2 में पहुंची नाइट राइडर्स

 

मैच की बात करें तो अबु धाबी नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर में दमदार जीत दर्ज कर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 7 विकेट पर 158 रन बनाए। माइकल पेपर ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद कप्तान होल्डर ने 11 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

 

जवाब में दुबई कैपिटल्स की पूरी टीम 108 रन पर सिमट गई। कप्तान मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। गेंदबाजी में सुनील नरेन, लियाम लिविंगस्टोन और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट झटके।

 

अब क्वालिफायर-2 में अबु धाबी नाइट राइडर्स का मुकाबला एमआई एमिरेट्स से होगा। होल्डर की कप्तानी और ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को खिताब की मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

Leave a Reply