Wednesday, December 31

नए साल में यूपी प्रशासन में बड़े फेरबदल की तैयारी, 67 IAS अफसरों के प्रमोशन पर लगी नजर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रशासन में जनवरी 2026 के पहले महीने में बड़े प्रशासनिक बदलाव की संभावना जताई जा रही है। एक जनवरी को 67 IAS अफसरों के प्रमोशन होने हैं। इसमें 2001 बैच के अफसर प्रधान सचिव और 2010 बैच के अफसर सचिव पद पर पदोन्नत होंगे। प्रमोशन के साथ कई अफसरों की जिम्मेदारियों और तैनाती में बदलाव भी होने की संभावना है।

 

प्रमुख अफसरों की चर्चा:

चर्चित IAS अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के भी प्रमोशन और तैनाती को लेकर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि उनका लखीमपुर खीरी डीएम पद से सचिव रैंक पर प्रमोशन होने के बाद लखनऊ लौटना तय है।

 

प्रमोशन के स्तर और वेतनमान:

 

2001 बैच के अफसरों को एबव सुपरटाइम वेतनमान

2010 बैच के अफसरों को सुपरटाइम वेतनमान

2013 बैच के अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान

2022 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल

 

डीएम और अन्य पदों पर संभावित बदलाव:

प्रशासनिक फेरबदल में प्रदेश के कई जिलों में डीएम और अन्य वरिष्ठ अफसरों का स्थानांतरण हो सकता है। हालांकि, इस समय मतदाता सूची निर्माण (SIR) कार्य में लगे अधिकारियों के तबादलों पर चुनाव आयोग की रोक है। 6 मार्च 2026 तक फाइनल मतदाता सूची के प्रकाशन तक डीएम, एडीएम और एसडीएम स्तर के तबादलों की अनुमति आयोग से लेनी होगी। ऐसे में बड़े पैमाने पर डीएम स्तर के बदलाव की संभावना फिलहाल कम मानी जा रही है।

 

नजरें प्रशासनिक महकमे पर:

प्रशासनिक महकमे में प्रमोशन और तैनाती के इस बदलाव को लेकर चर्चा तेज है। नए पदों पर अफसरों की नियुक्ति से यूपी की राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों में भी हलचल देखी जा सकती है।

 

 

Leave a Reply