दमोह: SIR कार्य के दबाव में बीएलओ की ड्यूटी के दौरान मौत
दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के कार्य में लगे बीएलओ सीताराम गौड़ की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि वे कार्य का भारी दबाव झेल रहे थे और अभी तक उनके क्षेत्र का केवल 13% काम ही पूरा हुआ था।
घटना का विवरण:दमोह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रंजरा निवासी सीताराम गौड़ (उम्र 50 वर्ष) गुरुवार शाम ड्यूटी पर थे, जब उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। उन्हें पहले दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को जबलपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके शव को पैतृक गांव पठारी लाया गया, जहां शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
किस दबाव में थे बीएलओ:जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने बताया कि गौड़ की ड्यूटी ग्राम रंजरा और कूड़ा कुड़न में लगी थी, जिनमें कुल 1319 मतदाता थे। काम का के...









