
इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी आरक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मंगलवार को कोचिंग क्लास जा रही थी। तभी जयरामपुर कॉलोनी के पास डायल-100 में तैनात आरक्षक दीपक ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके हाथ को पकड़कर घर छोड़ने की बात कहने लगा। छात्रा ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और कोचिंग चली गई।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी आरक्षक इससे पहले भी कई बार उसका पीछा करता और नाम-पता पूछता था। पुलिस की वर्दी में होने के कारण वह डरती रही और लंबे समय तक किसी को कुछ नहीं बताई। मानसिक तनाव के बाद उसने अपनी आपबीती अपनी मां को बताई।
बेटी की शिकायत पर परिजन छत्रीपुरा थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर FIR दर्ज की और प्रकरण की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है। डायल-100 में तैनात आरोपी आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामला गंभीरता से लिया गया है और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है।