‘डायल 112’ चालक ने दोस्तों के साथ मिलकर किया 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
कोरबा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 19 वर्षीय महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी 'डायल 112' आपातकालीन सेवा का चालक भी शामिल है। घटना गुरुवार रात बंकमोंगरा थाना क्षेत्र में हुई।
घटना का विवरण:
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी ने युवती को फोन कर बंकी इलाके के सुनसान क्वार्टर में बुलाया। वहां कथित तौर पर चालक और उसके चार अन्य साथियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और युवती को बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए।
युवती ने किसी तरह अपने घर पहुंचकर परिवार को सूचित किया। परिवार ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गय...








