रवि किशन के करीबी कथावाचक प्रवीण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा – “हम बिहारी हैं, तुम्हें छोड़ेंगे नहीं”
गोरखपुर (संवाददाता): भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भाजपा सांसद रवि किशन के करीबी और उनके घर पूजा-पाठ करवाने वाले कथावाचक प्रवीण शास्त्री को लॉरेंस गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को बिहार का निवासी बताया और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का नाम लेते हुए गाली-गलौज की।
📞 रात 11 बजे आई धमकी भरी कॉल
घटना बुधवार देर रात लगभग 11 बजे की है, जब प्रवीण शास्त्री देवरिया में कथा कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक बिहार नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा –
“अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा… यह तो सिर्फ ट्रेलर है।”
कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल आया और कहा गया –
“देख लेंगे तुम्हें… खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया, अब बच नहीं पाओगे।”
...









