गाजियाबाद: सोसायटी वालों सावधान! कहीं चोरी की तो नहीं आपकी पार्किंग में खड़ी कार? दिल्ली वाले केस ने उड़ाई नींद
गाजियाबाद में हाईराइज सोसायटियों की पार्किंग अब चोरों के नए ठिकाने बनते जा रहे हैं। हाल के मामलों में यह सामने आया है कि चोरी की गई कारें सोसायटियों या सार्वजनिक पार्किंग में खड़ी कर दी जाती हैं, जिन्हें बाद में मौका पाकर चोर फिर से उठा ले जाते हैं। दिल्ली में हाल ही में सामने आए एक ऐसे ही मामले ने गाजियाबाद की सोसायटियों के निवासियों और पुलिस दोनों की नींद उड़ा दी है।
🚨 सिद्धार्थ विहार में दिल्ली से चोरी की कार बरामद
हाल ही में सिद्धार्थ विहार स्थित टीएंडटी होम्स सोसायटी में दिल्ली से चोरी की गई कार सोसायटी की पार्किंग में खड़ी मिली। चोर बड़ी चालाकी से सोसायटी में दाखिल हुए, कार पार्क की और लिफ्ट में कपड़े बदलकर फरार हो गए।इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी, बल्कि यह भी दिखाया कि MyGate ऐप और स्टिकर सिस्टम के बावजूद बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ियां आसानी से अंदर आ जा रही हैं।...









