पटना एयरपोर्ट पर ठहाके! अखिलेश और केशव मौर्य की मुस्कुराहटों ने बढ़ाई सियासी हलचल — क्या बदलने वाले हैं यूपी के समीकरण?
लखनऊ/पटना: उत्तर प्रदेश की सियासत में कभी आमने-सामने रहने वाले दो प्रतिद्वंद्वी नेता — पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य — अब अचानक एक साथ मुस्कुराते और हाथ मिलाते नज़र आए।यह मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हुई और देखते ही देखते इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। इन ठहाकों और मुस्कुराहटों के पीछे का “राजनीतिक अर्थ” अब चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन चुका है।
ठहाके और हाथ मिलाने की तस्वीरें बनीं चर्चा का केंद्र
एयरपोर्ट पर दोनों नेता अचानक आमने-सामने आए। न तो कोई औपचारिक मुलाकात तय थी, न ही कोई पूर्व सूचना। लेकिन जब कैमरों ने उन्हें एक-दूसरे का हाथ थामे हंसते हुए कैद किया, तो यह नज़ारा यूपी की राजनीति के लिए अप्रत्याशित था।सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान केशव मौर्य ने अखिलेश यादव से हालचाल पूछा, और अखिलेश ने भी मुस्कराते हुए जवाब दिया। ...









