झारखंड के संगठित अपराध की जड़ें पाकिस्तान तक!
झारखंड में संगठित अपराध अब महज स्थानीय आपराधिक गतिविधि नहीं रहा, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा खतरा बनकर सामने आया है। एटीएस और राज्य पुलिस की जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि कुख्यात गैंगस्टरों — अमन साहू, प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा — के नेटवर्क की जड़ें पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल तक पहुंच चुकी हैं।जांच में विदेश से हथियारों की तस्करी और हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजे जा रहे लाखों-करोड़ों रुपये के ठोस सबूत मिले हैं।
आतंकी मॉड्यूल से कनेक्शन — ‘बेहद खतरनाक’ स्थिति
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह नेटवर्क अब सिर्फ रंगदारी और उगाही तक सीमित नहीं है। इनके गिरोह विदेशी आतंकियों को रेकी, लॉजिस्टिक सपोर्ट और मैनपावर उपलब्ध कराने में सक्षम पाए गए हैं।आईजी ऑपरेशन डॉ. माइकलराज एस ने इसे “बेहद खतरनाक और चिंताजनक स्थिति” बताते हुए कहा कि संगठित अपराध और आतंकवाद का यह गठजोड़ राज्य की आंतरिक स...









