Monday, December 8

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: छात्रवृत्ति पर कांग्रेस MLA ने BJP को करारा जवाब

रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन रहा। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी बीजेपी ने छात्रवृत्ति के मुद्दे पर सरकार से सवाल किया। इस पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सरकार का पक्ष रखते हुए जवाब दिया।

सदन में विधायक यादव ने कहा, “अध्यक्ष महोदय, जब बीजेपी राज्य में थी, तब उन्होंने छात्रों की छात्रवृत्ति 100 रुपये से घटाकर केवल 25 रुपये कर दी थी। जब हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो हमने इस राशि को चार गुना बढ़ाकर छात्रों को राहत दी।”

द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8,000 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इसमें ‘मईयां सम्मान योजना’ को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई और इसके लिए सबसे बड़ी राशि आवंटित की गई। इसके अलावा, सिंचाई परियोजनाओं, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन से जुड़ी योजनाओं को तेजी से पूरा करने पर भी जोर दिया गया।

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि विभागों की मांग लगभग 13,000 करोड़ रुपये थी, लेकिन समीक्षा के बाद 8,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। बजट में केंद्र और राज्य से मिलने वाली राशि के बेहतर तालमेल का भी प्रावधान किया गया है, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय बाधा न आए।

सदन की कार्यवाही स्थगित

छात्रवृत्ति के मुद्दे पर हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Leave a Reply