Friday, December 5

झारखंड विधानसभा में जयराम महतो का बड़ा सवाल: प्रवासी मजदूरों की मौत पर सरकार से कमेटी बनाने की मांग

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज प्रवासी मजदूरों की मौत और उनके शवों को समय पर स्वदेश न लाए जाने का मुद्दा जोरदार तरीके से गूंजा। विधायक जयराम महतो ने शोक प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए कई प्रतिष्ठित हस्तियों के निधन पर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद प्रवासी श्रमिकों की लगातार हो रही मौतों की गंभीर समस्या को सदन के सामने रखा।

शोक प्रस्ताव में कई हस्तियों को दी श्रद्धांजलि

विधायक जयराम महतो ने कहा कि विगत सत्र से अब तक कई दिग्गज कलाकारों, राजनेताओं और उद्योगपतियों का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने विशेष रूप से अभिनेता धर्मेंद्र, उद्योगपति गोपीचंद हिंदुजा, पंडित छन्नूलाल मिश्र, पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी, बीसीएल क्षेत्र में मारे गए छह मजदूर, तथा छठ पर्व के दौरान बिहार में 83 लोगों की मौत सहित कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

साथ ही, चंदनक्यारी प्रखंड के दामोदरपुर गांव के सीआरपीएफ जवान मिलन सिंह राजपूत, जिनकी उधमपुर में दुर्घटना में मौत हो गई थी, को भी उन्होंने श्रद्धांजलि दी।

प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया, कहा— “16 मौतें सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र में”

शोक प्रस्ताव के बाद जयराम महतो ने अपने क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही मौतों पर गंभीर चिंता प्रकट की।
उन्होंने बताया कि सिर्फ 20 दिनों में उनके विधानसभा क्षेत्र से 15–16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है।
मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विजय कुमार महतो नामक 25 वर्षीय मजदूर का शव 40–45 दिन बीत जाने के बाद भी स्वदेश नहीं पहुंच पाया है।

महतो ने कहा—
“मैंने एंबेसी से लेकर केंद्रीय मंत्री, विभागीय मंत्री, जिला प्रशासन—सबको पत्र लिखा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह बेहद दुखद है।”

कमेटी बनाकर शीघ्र कार्रवाई की मांग

विधायक ने सरकार से आग्रह किया कि प्रवासी मजदूरों की मौत और उनके शवों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए विशेष कमेटी बनाई जाए।
उन्होंने आर्थिक मदद की भी मांग करते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों को तत्काल मुआवजा मिलना चाहिए।

साथ ही उन्होंने बोकारो के प्रेम महतो की मौत, बीएसएल प्रोजेक्ट से जुड़े विवाद और BCCL से जुड़े मानसिक उत्पीड़न के मामले की भी विस्तृत जांच की मांग की।

“समस्या बढ़ रही है, सरकार तुरंत ध्यान दे”

महतो ने चेतावनी दी कि प्रवासी मजदूरों की मौतें लगातार बढ़ रही हैं और सरकार को इसे प्राथमिकता के साथ देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा—
“राजस्थान और अन्य राज्यों से मृत प्रवासी मजदूरों के शव लगातार आ रहे हैं। यह गंभीर मानवीय संकट है। सरकार तत्काल हस्तक्षेप करे।”

Leave a Reply