काराकाट मतदान लाइव: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की वजह से हाई-वोल्टेज मुकाबला, जानें लाइव अपडेट्स
सासाराम (रोहतास): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट ने पूरे राज्य का ध्यान खींच लिया है। इसका कारण भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हैं, जिन्होंने यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में कदम रखा। उनके प्रवेश से इस सीट का समीकरण काफी जटिल और दिलचस्प हो गया है।
वोटिंग प्रतिशत (लाइव अपडेट)
रोहतास जिला: 14.16%
काराकाट: 13.36%
मुख्य उम्मीदवार:
जेडीयू: महाबली सिंह
CPIML: अरुण सिंह
निर्दलीय: ज्योति सिंह
जन सुराज पार्टी: योगेंद्र सिंह
कुल 13 उम्मीदवार मैदान में
ज्योति सिंह की चुनौती और जनता का रिस्पॉन्सज्योति सिंह ने अपने प्रचार में खुद को ‘काराकाट की बहू’ और लाखों पीड़ितों की आवाज बताया। उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि वह हमेशा काराकाट के लोगों के सुख-दुख में शामिल रही हैं...









