एंटी इनकंबेंसी गायब, रिकॉर्ड मतदान और आखिरी चुनाव की चर्चा — क्या नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे शपथ या होगी विदाई?
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.69 फीसदी रिकॉर्ड मतदान ने सबका ध्यान खींचा है। यह आंकड़ा सिर्फ वोट प्रतिशत का नहीं, बल्कि जनता की मनोदशा का संकेत माना जा रहा है।एनडीए और महागठबंधन दोनों इसे अपने पक्ष का परिणाम बता रहे हैं, मगर असली सवाल यह है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता में लौटेंगे, या यह उनके राजनीतिक जीवन का अंतिम अध्याय साबित होगा?
🗳️ मतदान में जोश, एंटी इनकंबेंसी गायब
इस बार बिहार की गलियों से लेकर गांवों तक एंटी इनकंबेंसी का माहौल नजर नहीं आ रहा।20 वर्षों से राज्य की बागडोर संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता का भरोसा कायम दिख रहा है।कुरहनी विधानसभा के मतदाता सबु मिर्जा कहते हैं, “मैं आरजेडी का समर्थक हूं, पर नीतीश कुमार का विरोध करने की कोई वजह नहीं दिखती। उन्होंने बिहार को स्थिरता दी है।”वहीं मुजफ्फरपुर के मोहम्मद अमानुल्लाह का कहना है, “नीतीश किसी...





