10 दिन पहले आए 10 हजार रुपये ने कर दिया बड़ा ‘खेला’? विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ताजा रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े से कहीं आगे निकलता दिखाई दे रहा है। शुरुआती रुझान बताते हैं कि एनडीए लगभग 170 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन को करारा झटका लगा है।इन परिणामों के बीच एक सवाल पूरे राजनीतिक माहौल में गूंज रहा है— क्या महिलाओं के खाते में डाले गए 10 हजार रुपये ने चुनाव का रुख बदल दिया? विपक्ष ने इसे लेकर वोट चोरी तक का आरोप लगाया है।
जीविका योजना बनी जीत की ‘चाबी’?
बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।इस योजना के तहत—
महिलाओं को 10,000 रुपये का प्रारंभिक अनुदान,
इसके बाद 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता,
कृषि, हस्तशिल्प और छोटे व्यवसायों की शुरुआत में सामुदायिक संसाधन समूहों की भूमिका।
इसी योजना को एनडीए की जीत का सबसे बड़ा कारण बताया...









