Sunday, January 11

कुमार सानू ने एक्स वाइफ पर ठोका मानहानि का मुकदमा, 30 लाख रुपये का मुआवजा मांगा

बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके गानों के कारण नहीं, बल्कि निजी जीवन को लेकर। खबर है कि उन्होंने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। सानू ने इस मुकदमे में 30 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है और साथ ही उन सभी इंटरव्यू को हटाने की भी अपील की है, जिनमें कथित तौर पर रीता ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे।

This slideshow requires JavaScript.

एक्स वाइफ के आरोप
मुकदमे के अनुसार, रीता भट्टाचार्य ने कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कुमार सानू पर प्रेग्नेंसी के दौरान बुरे व्यवहार करने, उन्हें भूखा रखने, किचन में बंद करने, दूध और मेडिकल सुविधा न देने तथा परिवार की देखभाल न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि सानू पर कई अफेयर्स के आरोप थे।

तलाक और कानूनी पहलू
कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य का तलाक 2001 में फाइनल हुआ था। सानू के वकील, सना रईस खान, जिन्होंने ‘बिग बॉस 17’ में भी हिस्सा लिया था, का कहना है कि रीता के ये बयान 9 फरवरी 2001 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुए तलाक की सहमति शर्तों का उल्लंघन करते हैं। उस समय तय हुआ था कि दोनों पक्ष भविष्य में एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाएंगे।

सानू की प्रतिष्ठा को नुकसान
मुकदमे में यह तर्क दिया गया है कि रीता के इन बयानों से कुमार सानू की इमेज को गंभीर नुकसान पहुंचा है और उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है। 27 सितंबर को रीता भट्टाचार्य और संबंधित मीडिया पोर्टल्स को कानूनी नोटिस भेजा गया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि अगर इंटरव्यू हटाए नहीं गए, तो आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले की सुनवाई 17 दिसंबर 2025 को हुई, और अब कोर्ट के अगले आदेश का इंतजार है।

Leave a Reply