डबल P की धमाकेदार छलांग! पैलेडियम और प्लैटिनम ने 2025 में दिया जबरदस्त रिटर्न, सोना-चांदी को कड़ी चुनौती
नई दिल्ली: निवेश की दुनिया में इस साल ‘डबल पी’—पैलेडियम और प्लैटिनम—ने जबरदस्त धमाकेदारी दिखाई है। जहां सोना और चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर निवेशकों को बड़ा फायदा दे रहे हैं, वहीं पैलेडियम और प्लैटिनम ने रिटर्न के मामले में लगभग बराबर की टक्कर दी है। दोनों धातुओं ने अब तक 65% से 80% तक का शानदार रिटर्न दिया है।
सोना-चांदी की रफ्तार भी जारी
साल 2025 में सोने ने अब तक करीब 65% और चांदी ने 85% तक का रिटर्न दिया है। बुधवार को एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 1,27,713 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 1,77,673 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
प्लैटिनम और पैलेडियम की जोरदार उछाल
धातुओं के बाजार में इस साल प्लैटिनम और पैलेडियम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं।
प्लैटिनम फ्यूचर्स में अब तक 80%,
जबकि पैलेडियम फ्यूचर्स में 65% का उछाल दर्ज किया गया है।
बुधवार के कारोबा...









