
वृंदावन/जयपुर। उत्तर प्रदेश के वृंदावन में तीर्थयात्रियों के लिए एक गंभीर सुरक्षा घटना सामने आई है। 22 जनवरी 2026 की रात करीब दो बजे वृंदावन के वराह घाट के पास स्थित हित धाम गेस्ट हाउस में राजस्थान और गुजरात से आए दो परिवारों के कमरों में चोरी हुई। चोरी की इस वारदात में मोबाइल, नकदी और अन्य कीमती सामान गायब हो गया।
जयपुर से आए परिवार के कमरे नंबर 103 से पांच मोबाइल फोन चोरी हो गए। वहीं, गुजरात से आए परिवार के ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरे में चोर ने स्लाइडिंग खिड़की के रास्ते प्रवेश किया और आईफोन, एयरपॉड्स, ओप्पो मोबाइल और 5–6 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गया।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि चोर को गेस्ट हाउस परिसर की पूरी जानकारी थी, जिससे अंदरूनी मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना के बाद पुलिस को रात 3:30 बजे सूचना दी गई, लेकिन मौके पर आए तीन पुलिसकर्मी जल्द ही रवाना हो गए और पीड़ितों को स्थानीय थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा।
सुबह करीब 6 बजे तक गेस्ट हाउस स्टाफ ने भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराने में देरी की। बाद में, एक उप-निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए, लेकिन चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता और गेस्ट हाउस स्टाफ की लापरवाही ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिवारों ने मांग की है कि मामले में अंदरूनी मिलीभगत के एंगल से एफआईआर दर्ज की जाए, साथ ही गेस्ट हाउस स्टाफ और पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो। उन्होंने यह भी कहा कि वृंदावन आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
इस घटना ने एक बार फिर पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जयपुर और गुजरात से आए परिवारों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की तत्परता में कमी ने उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से हानि पहुंचाई है।