Wednesday, December 3

मीशो सहित तीन बड़े IPO आज से खुले, जानें GMP से लेकर निवेश की पूरी डिटेल

मुंबई: पूंजी बाजार में आज निवेशकों के लिए बड़ा दिन है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) सहित कुल चार IPO खुले हैं। इनमें से तीन मेन बोर्ड पर जबकि एक एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से लेकर प्राइस बैंड और जुटाई जाने वाली रकम तक, यहां पढ़ें सभी अहम जानकारियां।

Meesho IPO: 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी मीशो आज शेयर बाजार में दस्तक दे रही है। कंपनी का लक्ष्य 4,250 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस राशि का उपयोग क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल एक्सपेंडिचर और टेक्नोलॉजी सब्सिडियरी में कर्मचारियों के वेतन पर किया जाएगा।

  • OFS (ऑफर फॉर सेल): 1,171.2 करोड़ रुपये
  • अपर प्राइस बैंड: 111 रुपये
  • GMP (आज): 49 रुपये प्रीमियम (44.14%)
  • IPO के बाद प्रमोटर होल्डिंग: 18.5% से घटकर 16.3%

रेडसीर के मुताबिक, सितंबर 2025 तक मीशो ऑर्डर वॉल्यूम और ट्रांजैक्टिंग यूजर्स के आधार पर देश का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस बन चुका है।

Aequs Group IPO: 921.8 करोड़ रुपये का इश्यू

एयरोस्पेस और प्रिसिजन इंजीनियरिंग कंपनी Aequs Group भी आज अपना IPO खोल रही है। कंपनी एयरबस, बोइंग, सफ्रान जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियों की सप्लायर है।

  • इश्यू साइज: 921.8 करोड़ रुपये
  • प्राइस बैंड: 118–124 रुपये
  • GMP: 46.50 रुपये (37.50%)
  • यूनिट्स लोकेशन: बेलगावी, हुबली, कोप्पल (कर्नाटक)
  • क्लोजिंग डेट: 5 दिसंबर

हाल ही में कंपनी ने पोर्टेबल कंप्यूटरों के लिए भी कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है।

Vidya Wires IPO: 300 करोड़ का इश्यू, GMP में जोश

गुजरात स्थित विद्या वायर्स भी आज 300 करोड़ रुपये का IPO ला रही है। अनौपचारिक बाजार में इस इश्यू को लेकर अच्छी चर्चा है।

  • इश्यू साइज: 300 करोड़ रुपये
  • फ्रेश इश्यू: 274 करोड़
  • OFS: 26 करोड़
  • प्राइस बैंड: 48–52 रुपये
  • GMP: 6 रुपये प्रीमियम (11.54%)
  • संभावित लिस्टिंग प्राइस: लगभग 58 रुपये
  • महत्वपूर्ण तिथियां:
  • अलॉटमेंट—8 दिसंबर
  • रिफंड—9 दिसंबर
  • लिस्टिंग—10 दिसंबर (BSE)

Shri Kanha Stainless IPO (SME): 43.95 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाली चौथी कंपनी है श्री कान्हा स्टेनलेस

  • इश्यू साइज: 43.95 करोड़ रुपये
  • शेयर मूल्य: 90 रुपये
  • लॉट साइज: 1,600 शेयर
  • GMP: 25 रुपये प्रीमियम (27.78%)

एसएमई निवेशकों के बीच इस इश्यू को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply