Wednesday, December 3

शेयर बाजार में गिरावट जारी: सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,950 के नीचे

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिला। सोमवार को रेकॉर्ड स्तर छूने के बाद बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था, लेकिन मंगलवार को तेज गिरावट दर्ज हुई। बुधवार को भी कारोबार की शुरुआत से ही बिकवाली हावी रही।

विशेषज्ञों का कहना है कि दूसरी तिमाही की बेहतर जीडीपी वृद्धि के बाद इस सप्ताह आरबीआई द्वारा ब्याज दरें कम करने की उम्मीद घट गई, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है। इसके अलावा नवंबर में जीएसटी कलेक्शन की धीमी रफ्तार और ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली ने भी बाजार पर दबाव बनाया।

दोपहर का हाल

दोपहर 1.53 बजे बीएसई सेंसेक्स 308.56 अंक (0.36%) टूटकर 84,829.71 पर था।
वहीं एनएसई निफ्टी 118 अंक (0.45%) गिरकर 25,914.20 पर ट्रेड कर रहा था।

सुबह 11 बजे की स्थिति

सुबह 11 बजे सेंसेक्स 299.28 अंक लुढ़ककर 84,838.99 पर आ गया।
निफ्टी 112.65 अंक गिरकर 25,919.55 पर पहुँच गया।

ओपनिंग में भी दबाव

आज बाजार फ्लैट खुला।

  • सेंसेक्स में हल्की गिरावट देखी गई।
  • निफ्टी 26,050 से नीचे खुला।
  • कोटक बैंक और एचयूएल शुरुआती कारोबार में प्रमुख लूजर रहे।

विश्लेषकों का मानना है कि आरबीआई की एमपीसी बैठक (5 दिसंबर) और वैश्विक बाजारों के संकेतों के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। आने वाले सत्रों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

Leave a Reply