ट्रंप के संकेत से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा तेज
नई दिल्ली: लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार ने जबरदस्त रिकवरी दिखाई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक समझौते (ट्रेड डील) पर सकारात्मक संकेत दिए, जिससे निवेशकों में उत्साह देखा गया और बाजार में तेजी आई।
सुबह 9.38 बजे बीएसई सेंसेक्स 831.97 अंक यानी 1.02% की तेजी के साथ 82,741.60 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 250.50 अंक यानी 1% की तेजी के साथ 25,408 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में अधिकांश शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी दर्ज की गई। ईटरनल, एशियन पेंट्स, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, बीईएल, टाटा स्टील, इंडिगो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक और इन्फोसिस में 0.5 फीसदी से लेकर 6 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। केवल अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपी...









