
नई दिल्ली, 30 जनवरी 2026:
भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में भले ही 100 से 150 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकलों का दबदबा बना हुआ हो, लेकिन 350 सीसी सेगमेंट में भी बिक्री के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। देश की प्रतिष्ठित दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ साबित की है। दिसंबर 2025 में कंपनी की क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 ने टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकलों की सूची में जगह बनाई है।
युवाओं की पहली पसंद बनीं 350 सीसी बाइक्स
आमतौर पर बेस्ट सेलिंग बाइक्स की सूची में कम्यूटर सेगमेंट की हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे जैसी मोटरसाइकलें शामिल रहती हैं, लेकिन दिसंबर 2025 में रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक्स ने इस धारणा को चुनौती दी।
- क्लासिक 350 छठे स्थान पर रही और इसकी 34,958 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई।
- बुलेट 350 आठवें स्थान पर रही, जिसकी 24,849 यूनिट बिकीं।
- वहीं हंटर 350 ने टॉप-10 सूची में अंतिम स्थान हासिल किया और इसकी 20,654 यूनिट की बिक्री हुई।
बिक्री में जबरदस्त सालाना बढ़ोतरी
दिसंबर 2025 में रॉयल एनफील्ड की इन बाइक्स की बिक्री में सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।
- क्लासिक 350 की बिक्री में लगभग 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
- बुलेट 350 की बिक्री में करीब 77 प्रतिशत की छलांग लगी।
- वहीं हंटर 350 की सेल में लगभग 50 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखने को मिली।
कीमतें भी जानिए
रॉयल एनफील्ड की इन लोकप्रिय बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं—
- हंटर 350:38 लाख रुपये से 1.67 लाख रुपये तक
- बुलेट 350:62 लाख रुपये से 2.04 लाख रुपये तक
- क्लासिक 350:83 लाख रुपये से 2.18 लाख रुपये तक
इसके अलावा क्लासिक का विशेष मॉडल गोअन क्लासिक 350 भी उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.20 लाख रुपये से 2.23 लाख रुपये तक है।
विशेषज्ञों का मानना है कि दमदार इंजन, क्लासिक डिजाइन और मजबूत ब्रांड वैल्यू के चलते रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक्स युवाओं के साथ-साथ परिपक्व ग्राहकों की भी पसंद बनी हुई हैं, जिसका सीधा असर बिक्री के आंकड़ों में साफ नजर आ रहा है।