Thursday, January 29

चीनी कंपनी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला AI प्लेटफॉर्म, एक ही प्लेटफॉर्म पर बनेंगी कई तरह की कारें

 

This slideshow requires JavaScript.

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी का नया युग शुरू हो गया है। चीन की मशहूर कार कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने AI आधारित नया GWM One प्लेटफॉर्म पेश किया है। इस प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि इसके जरिए पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और हाइड्रोजन कारें एक ही आधार पर बनाई जा सकेंगी।

GWM के प्रेसिडेंट मु फेंग ने इवेंट में कहा कि कंपनी रेंजएक्सटेंडर वाली कारें नहीं बनाएगी। उन्होंने बताया कि यह तकनीक बिजली की बर्बादी और कम माइलेज की वजह से अब प्रासंगिक नहीं रही।

रेंजएक्सटेंडर तकनीक क्यों नहीं?

रेंज-एक्सटेंडर कार में छोटा पेट्रोल इंजन केवल बैटरी चार्ज करने के लिए इस्तेमाल होता है। इस प्रक्रिया में बिजली को कई स्टेप्स से गुजरना पड़ता है, जिससे 13% तक कम प्रभावशीलता और ज्यादा ऊर्जा की खपत होती है।

GWM One प्लेटफॉर्म की खासियतें:

  • एक प्लेटफॉर्म, कई कारें: पेट्रोल, डीजल, पूरी तरह इलेक्ट्रिक (BEV), हाइब्रिड (HEV), प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) और हाइड्रोजन कारें।
  • 900-वोल्ट सिस्टम: इलेक्ट्रिक कारों में 600 kW से तेज चार्जिंग का सपोर्ट।
  • बेहतर इंजन: हाइब्रिड कारों के लिए नया 2.0-लीटर टर्बो इंजन और 4-स्पीड गियरबॉक्स।
  • Hi4 हाइब्रिड तकनीक अपडेट: आगे और पीछे दोनों एक्सल पर मोटर, बेहतर पावर और कंट्रोल।

ग्रेट वॉल मोटर्स का यह कदम ऑटो इंडस्ट्री में AI और मल्टीफ्यूल प्लेटफॉर्म के युग की शुरुआत माना जा रहा है।

 

Leave a Reply