
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) आवंटियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों का भुगतान करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से एलडीए 1 दिसंबर को गोमती नगर स्थित प्राधिकरण कार्यालय में लोन मेला आयोजित करने जा रहा है। इसमें सभी राष्ट्रीयकृत और अधिसूचित बैंकों की टीमें मौजूद रहेंगी, जो मौके पर ही लोन के विकल्प प्रस्तुत करेंगी।
एक ही स्थान पर मिलेगी पूरी बैंकिंग सहायता
एलडीए अधिकारियों के अनुसार, कई आवंटी सही जानकारी न होने या बैंक से समय पर लोन न मिलने के चलते संपत्ति का पूरा भुगतान नहीं कर पा रहे थे। ऐसे मामलों में उन पर अतिरिक्त ब्याज का बोझ बढ़ जाता है और देर होने पर आवंटन निरस्त होने तक की नौबत आ जाती है। इसी परेशानी को देखते हुए एलडीए ने यह लोन मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है।
मेले में सभी बैंकों के अधिकारी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे और आवंटियों को ऑन-स्पॉट सहायता, एनओसी और प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
कौन-कौन से दस्तावेज़ साथ लाने होंगे?
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आवंटियों को लोन मेला में निम्न दस्तावेज़ साथ लाने अनिवार्य होंगे—
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- अन्य संबंधित दस्तावेज़
अधिकारियों के अनुसार यह मेला खासतौर पर EWS (दुर्बल वर्ग) और अल्प आय वर्ग के आवंटियों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा, जिन्हें सामान्य दिनों में बैंक लोन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
किन-किन योजनाओं के आवंटी ले सकेंगे लाभ?
इस लोन मेले का लाभ निम्न योजनाओं के आवंटियों को मिलेगा—
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- सरदार वल्लभभाई पटेल योजना
- पहले आओ–पहले पाओ योजना
- अनंत नगर योजना
- अन्य आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्ति आवंटन वाली योजनाएँ
मेले का मुख्य उद्देश्य
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार, “एक दिन—एक स्थान पर लोन से जुड़े सभी समाधान” उपलब्ध कराना इस मेले का मुख्य उद्देश्य है। इसके जरिए हर वर्ग के आवंटियों की ऋण संबंधी समस्याओं का समाधान होगा और वे आसानी से पूरा भुगतान कर अपनी संपत्ति के मालिक बन सकेंगे।