Monday, December 1

विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने टीम इंडिया की हालत पर कसा तंज, गौतम गंभीर पर साधा निशाना

नई दिल्ली: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार की कगार पर खड़ी है। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम पर भारत को आखिरी पारी में 549 रन बनाने हैं, लेकिन सिर्फ 27 रन पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट चुके हैं। टीम पहले टेस्ट में भी हारी थी। इस मैच में हारने पर साउथ अफ्रीका सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लेगा।

इस मुश्किल दौर में टीम इंडिया पर टिप्पणी करते हुए विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने गौतम गंभीर पर तंज कसा। उन्होंने थ्रेड्स ऐप पर लिखा,
“एक समय था जब हम विदेशी धरती पर भी जीतने के लिए खेलते थे। अब हम मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं… भारत में भी। यही होता है जब आप बॉस बनने की कोशिश करते हैं और बेवजह उन चीजों को बदलने की कोशिश करते हैं जो ठीक थीं।”

हालांकि विकास कोहली ने कुछ घंटों के बाद यह पोस्ट हटा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है।

टीम में बदलाव और वर्तमान स्थिति
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं। प्रमुख खिलाड़ी आर अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है। बल्लेबाजी क्रम में बड़े बदलाव किए गए और टीम में प्रमुख बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बजाय अधिकतर ऑलराउंडर्स को मौके दिए जा रहे हैं। घरेलू मैदान पर भारत गंभीर के हेड कोच रहते हुए अब तक चार टेस्ट मैच हार चुका है।

विकास कोहली के इस बयान ने टीम इंडिया की वर्तमान स्थिति और हेड कोच गौतम गंभीर के फैसलों पर बहस को फिर से हवा दे दी है।

Leave a Reply