
मुंबई: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने ऑपरेशन के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है। यह खुशखबरी आई आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की घोषणा के दौरान। अय्यर 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
श्रेयस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्सरसाइज बाइक पर बैठे हुए फोटो शेयर की, जिससे यह संकेत मिला कि वह तेजी से फिट हो रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
चोट का किस्सा:
अय्यर को चोट तब लगी जब वे हर्षित राणा की गेंद पर कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। लेफ्ट साइड से गिरने के कारण उन्हें स्पिलिन लेकरेशन (तिल्ली का फटना) की गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें ICU में भर्ती होना पड़ा। उनकी हालत में इंटरनल ब्लीडिंग की भी आशंका थी, जिसे देखते हुए BCCI ने अपनी मेडिकल टीम सिडनी भेजी थी। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर हुई और नवंबर की शुरुआत में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया।
ट्रेनिंग और रिहेबिलेशन:
श्रेयस अय्यर फिलहाल डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रिहेबिलेशन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज बाइक चलाते हुए पोस्ट की गई फोटो ने संकेत दिए कि वह जल्दी ही फिट होकर मैदान पर लौट सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप और IPL 2026 की संभावना:
चोट के कारण अय्यर को कम से कम दो महीने का आराम देने की सलाह दी गई थी। इससे वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में टीम में नहीं हैं। पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 और IPL 2026 के लिए वह चयन की दौड़ से बाहर रह सकते हैं। लेकिन अब यह उम्मीद बन रही है कि अय्यर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चयन के योग्य हो सकते हैं।
श्रेयस अय्यर की यह तेजी से रिकवरी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी राहत और उत्साह की खबर है।