Tuesday, November 18

बिहार चुनाव पर बहस में गालीगलौज, मध्यप्रदेश में दो मामा ने भांजे की हत्या कर दी

गुना (मध्यप्रदेश): बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों का असर मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक परिवार तक पहुंच गया, जहां चुनावी बहस खून-खराबे में बदल गई।

नशे में बहस से हत्याकांड तक

पुलिस के अनुसार, बिहार के शिवहर जिले से मजदूरी करने आए शंकर मांझी (22) अपने दो परिचितों राजेश मांझी (25) और तूफानी मांझी (27) के साथ गुना के निर्माणाधीन पुलिस लाइन परिसर में ठहरे थे। शंकर राजद समर्थक, जबकि उसके दोनों मामा जदयू समर्थक थे।

घटना के दिन तीनों ने शराब पी और बातचीत धीरे-धीरे आरोप-प्रत्यारोप और गाली-गलौज में बदल गई। गुस्से में आकर दोनों मामाओं ने शंकर पर हमला कर दिया।

कीचड़ में दबाकर मार डाला

पुलिस के अनुसार, गुस्से में दोनों मामाओं ने शंकर को पास की कीचड़ भरी मिट्टी में घसीटा और उसका मुंह पानी एवं कीचड़ में दबा दिया, जिससे उसकी सांसें रुक गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शंकर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

आरोपियों की गिरफ्तारी

थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि राजेश और तूफानी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि नशे में बहस इतनी बढ़ गई कि वे खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

विशेष टिप्पणी:
यह घटना चुनावी परिणामों के बाद बढ़ते राजनीतिक तनाव और शराब के प्रभाव का एक खतरनाक उदाहरण है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों से न केवल परिवारों में तनाव बढ़ता है, बल्कि समाज में भी भय का माहौल बनता है।

Leave a Reply