
नोएडा-गाजियाबाद, अमित कुमार
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर, बुधवार को दोपहर 2 बजे देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये भेजेंगे। कुल राशि 18,000 करोड़ रुपये होगी।
हालांकि, उत्तर प्रदेश के करीब 1 करोड़ किसानों को इस किस्त में झटका लग सकता है। इसकी वजह है किसान पहचान पत्र (Farmer ID) का न बनना। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार जिन किसानों के पास Farmer ID नहीं है, उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यूपी में Farmer ID की स्थिति
राज्य सरकार के अनुसार, यूपी में कुल 2.64 करोड़ Farmer ID बनवानी हैं, लेकिन अब तक केवल 1.64 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसका मतलब है कि करीब 1 करोड़ किसान अभी भी इस योजना से वंचित रह सकते हैं।
सबसे पीछे के जिले
किसान पहचान पत्र बनवाने में सबसे पीछे हैं – गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, कानपुर नगर और सहारनपुर।
वहीं, खेड़ी, फिरोजाबाद, कुशीनगर, गाजीपुर और हरदोई जिले तेजी से ID बनवाने में आगे हैं।
Farmer ID कैसे बनवाएं
किसान अपने गांव या नजदीकी कृषि कार्यालय में विशेष कैंप में जाकर या मोबाइल/साइबर कैफे के माध्यम से Farmer ID बनवा सकते हैं।
स्टेप्स:
- UP Agristak पोर्टल (upfr.agristack.gov.in) पर जाएं और नया लॉगिन बनाएं। आधार KYC और OTP से वेरिफाई करें।
- लॉगिन के बाद पासवर्ड बदलें। Login ID आपका मोबाइल नंबर होगा।
- खेत और व्यक्तिगत जानकारी भरें, सोशल रजिस्ट्री और राशन कार्ड की जानकारी डालें।
- डिपार्टमेंट अप्रूवल में रेवेन्यू से वेरिफिकेशन कराएं, Consent दें और सेव करें।
- डिजिटल साइन करने के बाद Farmer ID प्राप्त होगी।
किसान सावधान: 19 नवंबर को पैसे ट्रांसफर होने वाले हैं, इसलिए बिना Farmer ID वाले किसानों की किस्त अटक सकती है। इसे सुनिश्चित करने के लिए किसान तुरंत अपने पहचान पत्र का निर्माण कर लें।