
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में उपकारागार के जेलर पी.के. मिश्रा ने इंसानियत की एक मिसाल पेश करते हुए जेल में जन्मी नन्ही बेटी का यादगार स्वागत किया। हत्या के आरोप में जेल में बंद महिला सीमा ने 27 जनवरी की सुबह जिला महिला अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया।
जेल प्रशासन ने नवजात और जच्चा के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखते हुए एंबुलेंस को फूलों और गुब्बारों से सजाया, वहीं ढोल के साथ भव्य स्वागत भी किया गया। जेल परिसर में सुरक्षा कर्मियों ने भी नवजात को अपने प्यार से नहलाया। यह दृश्य देखकर पिता लोकेश समेत अन्य बंदियों की आंखें खुशी से नम हो गईं।
जेलर पी.के. मिश्रा ने बताया कि महिला हत्या के मामले में निरुद्ध थी और उसने बेटी को जन्म दिया। मिश्रा ने कहा, “मैं भी दो बेटियों का पिता हूं, इसलिए नवजात के जन्म को यादगार बनाने की कोशिश की है। इसके लिए मच्छरदानी, मुलायम कंबल और जरूरत का अन्य सामान भी उपलब्ध कराया गया है।”
जेल प्रशासन की ओर से नवजात का नामकरण छठी पर किया जाएगा। इस अवसर पर सभी कैदियों में मिठाई भी वितरित की गई। जेल में बंद महिला के मां बनने और नवजात का ऐसा अनोखा स्वागत पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।