Friday, January 30

2026 में अमेरिका की 7 Ivy League यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस मुफ्त, शर्तों के साथ मिलेगा मौका

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अमेरिका की Ivy League यूनिवर्सिटीज दुनिया की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में गिनी जाती हैं। इन संस्थानों में पढ़ाई बेहद प्रतिष्ठित होने के साथ-साथ बहुत महंगी भी है। लेकिन 2026 में कुछ खुशखबरी आई है। 7 Ivy League यूनिवर्सिटीज ने ट्यूशन फीस मुफ्त करने का ऐलान किया है। कुछ मामलों में हॉस्टल और खाने का खर्च भी यूनिवर्सिटी उठाएगी।

 

इन यूनिवर्सिटीज में मुफ्त पढ़ाई के विकल्प

 

  1. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

 

परिवार की सालाना आय 1.50 लाख डॉलर (लगभग 1.37 करोड़ रुपये) या कम होने पर ट्यूशन और रहने-खाने का खर्च मुफ्त।

आय 2.50 लाख डॉलर (लगभग 2.29 करोड़ रुपये) या कम होने पर ट्यूशन फीस मुफ्त, लेकिन हॉस्टल खर्च खुद उठाना होगा।

 

  1. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

 

आय 1 लाख डॉलर (लगभग 92 लाख रुपये) या कम: ट्यूशन और रहने-खाने का खर्च मुफ्त।

आय 2 लाख डॉलर (लगभग 1.83 करोड़ रुपये) या कम: ट्यूशन फीस माफ।

 

  1. येल यूनिवर्सिटी

 

आय 1 लाख डॉलर (लगभग 92 लाख रुपये) या कम: ट्यूशन, हॉस्टल और खाने का खर्च यूनिवर्सिटी उठाएगी।

आय 2 लाख डॉलर (लगभग 1.83 करोड़ रुपये) या कम: ट्यूशन फीस माफ।

 

  1. यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया

 

आय 75 हजार डॉलर (लगभग 69 लाख रुपये) या कम: ट्यूशन, हॉस्टल और खाने का खर्च मुफ्त।

आय 2 लाख डॉलर (लगभग 1.83 करोड़ रुपये) या कम: ट्यूशन फीस माफ।

 

  1. डार्टमाउथ कॉलेज

 

आय 1.25 लाख डॉलर (लगभग 1.14 करोड़ रुपये) या कम: ट्यूशन फीस मुफ्त।

कई फाइनेंशियल एड और स्कॉलरशिप विकल्प भी मौजूद हैं।

 

  1. कोलंबिया यूनिवर्सिटी

 

आय 1.50 लाख डॉलर (लगभग 1.37 करोड़ रुपये) या कम: ट्यूशन फीस मुफ्त।

आय 66 हजार डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) या कम: पूरी पढ़ाई मुफ्त।

हर साल लगभग 255 मिलियन डॉलर की स्कॉलरशिप दी जाती है।

 

  1. ब्राउन यूनिवर्सिटी

 

आय 1.25 लाख डॉलर (लगभग 1.14 करोड़ रुपये) या कम: ट्यूशन फीस कवर।

आय 60 हजार डॉलर (लगभग 55 लाख रुपये) या कम: पूरी पढ़ाई मुफ्त, यूनिवर्सिटी बाकी खर्च भी उठाएगी।

 

विशेष जानकारी:

ये स्कॉलरशिप और फाइनेंशियल एड प्रोग्राम आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए हैं। इसके तहत स्टूडेंट्स ट्यूशन फीस, हॉस्टल और खाने के खर्च में राहत पा सकते हैं।

 

इस पहल से हजारों भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई का सपना साकार हो सकता है।

 

Leave a Reply