
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP) ने एकेडमिक सेशन 2026-27 के लिए एडमिशन प्रक्रिया 2 फरवरी 2026 से शुरू करने की घोषणा की है। इस साल यूनिवर्सिटी 24 नए कोर्स पेश कर रही है और अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट एवं पीएचडी में कुल 42,735 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।
एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल-मई में होंगे
एंट्रेंस टेस्ट कई राष्ट्रीय स्तर के स्कोर जैसे CAT, NEET, CLAT, NIMCET, CEED, CMAT पर आधारित होंगे। कुछ कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी अपना कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) अप्रैल-मई में आयोजित करेगी। बीटेक में सीटें CUET के माध्यम से भी भरी जाएंगी। रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये तय की गई है।
वीसी ने बताया पिछले साल का रिकॉर्ड
वीसी प्रो. महेश वर्मा के अनुसार, पिछले साल 35,000 से अधिक छात्रों को एडमिशन मिला, जिसमें 10,000 से अधिक बीटेक छात्रों ने प्रवेश लिया। 85% सीटें दिल्ली निवासियों के लिए आरक्षित हैं।
नए कोर्स और ऐफिलिएशन
नए कोर्स में बीटेक (AI और डेटा साइंस), बीएस (पैकेजिंग टेक्नोलॉजी), एमटेक (रोबोटिक्स और AI), बीए बीएड (स्पेशल एजुकेशन), एमए क्लिनिकल साइकोलॉजी, मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी, पीएचडी समेत कई अन्य शामिल हैं।
आईपी यूनिवर्सिटी ने 9 नए संस्थानों के साथ ऐफिलिएशन किया है। इसमें प्राइवेट संस्थान जैसे इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज और एम आर भारती स्कूल ऑफ नर्सिंग, तथा सरकारी संस्थान जैसे स्वामी दयानंद अस्पताल और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट शामिल हैं।
इंटरनेशनल और नरेला कैंपस
यूनिवर्सिटी इस साल अपने इंटरनेशनल कैंपस (गुयाना) को शुरू करेगी, जिसमें टीचर एजुकेशन, मैनेजमेंट, AI, डेटा साइंस, रोबोटिक्स और IT के हाइब्रिड कोर्स होंगे। वहीं, नरेला में तीसरे कैंपस के लिए 23.23 एकड़ भूमि मिली है, लेकिन पॉलिसी तय होने तक संचालन शुरू नहीं होगा।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने एडमिशन ब्रोशर लॉन्च करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सरकार की प्रतिबद्धता और निवेश से दिल्ली को इंटेलेक्चुअल कैपिटल बनाने की दिशा में मदद मिलेगी।