Friday, January 30

55 साल में भी राहुल गांधी की ग्लोइंग त्वचा का राज: सिर्फ पानी से धोते हैं चेहरा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 55 साल की उम्र में भी त्वचा ग्लोइंग और बेदाग नजर आती है। हाल ही में उनसे चमकती त्वचा का राज पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि वे चेहरे पर किसी भी क्रीम या फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करते, बस साफ पानी से मुंह धो लेते हैं।

 

ग्लोइंग त्वचा का राज

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने राहुल गांधी से पूछा कि लगातार धूप में रहने के बावजूद आपकी त्वचा इतनी चमकदार कैसे है। इस पर उन्होंने बताया कि “मेरी मां ने मुझे सनस्क्रीन भेजी है, लेकिन मैं इसे इस्तेमाल नहीं करता। मेरी त्वचा नेचुरल तरीके से स्वस्थ और ग्लोइंग है।”

 

राहुल ने यह भी दिखाया कि उनके हाथ और हाथों की त्वचा पर हल्की टैनिंग हुई है, लेकिन चेहरे की चमक बरकरार है।

 

सनस्क्रीन क्यों जरूरी है?

डॉक्टर्स के मुताबिक, सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है, जिससे टैनिंग, सनबर्न, झुर्रियां और उम्र के निशान कम होते हैं। रोजाना सनस्क्रीन लगाने से त्वचा स्वस्थ और हेल्दी रहती है।

 

क्या सिर्फ पानी से चेहरा धोना पर्याप्त है?

एमडी डॉ. आंचल पंथ के अनुसार, केवल पानी से मुंह धोना पर्याप्त नहीं है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए सुबह क्लींजर और सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। रात को क्लींजर, सीरम और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने से त्वचा अधिक हेल्दी और ग्लोइंग बन सकती है।

 

राहुल गांधी का यह नेचुरल और सिंपल स्किनकेयर स्टाइल कई लोगों के लिए प्रेरणा बन सकता है, लेकिन विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि सुरक्षा और त्वचा की लंबी उम्र के लिए सनस्क्रीन और सही रूटीन का पालन करना जरूरी है।

 

Leave a Reply