
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की तस्वीरें लगातार चर्चा में हैं। इसी कड़ी में IPS अधिकारी नवजोत सिमी द्वारा साझा की गई कुछ तस्वीरों ने लोगों का ध्यान खींचा है। इन तस्वीरों में जहां नवजोत सिमी अपनी वर्दी में नजर आ रही हैं, वहीं उनके साथ खड़ी साड़ी पहने एक महिला अधिकारी की सादगी और गरिमा भी लोगों को आकर्षित कर रही है।
सोशल मीडिया पर कई लोग यह जानने को उत्सुक दिखे कि नवजोत सिमी के साथ खड़ी यह डीएम मैडम आखिर कौन हैं। बता दें कि ये अधिकारी आईएएस अमृषा बैंस हैं, जो वर्तमान में बिहार के अरवल जिले की जिला पदाधिकारी (DM) के पद पर तैनात हैं।
कौन हैं IAS अमृषा बैंस
आईएएस अमृषा बैंस 2018 बैच की अधिकारी हैं। जिला पदाधिकारी बनने से पहले उन्होंने ऊर्जा विभाग सहित विभिन्न प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाई हैं। हाल ही में IPS नवजोत सिमी की अरवल जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में तैनाती हुई है, जिसके बाद जिले की कमान अब दो महिला अधिकारी—DM और SP—मिलकर संभाल रही हैं।
सादगी में दिखी खूबसूरती
आईएएस अमृषा बैंस आमतौर पर सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं और अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना पसंद करती हैं। यही वजह है कि उनकी तस्वीरें कम ही सामने आती हैं। हालांकि, इस बार उनकी सादगी भरी उपस्थिति ने लोगों को खासा प्रभावित किया है।
उन्होंने भारी कढ़ाई या डिजाइनर परिधानों की बजाय एक साधारण और शालीन साड़ी पहनकर यह संदेश दिया कि सादगी में भी गरिमा और सुंदरता संभव है। उनका पहनावा न सिर्फ पेशेवर था, बल्कि भारतीय संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत करता नजर आया।
साड़ी और ब्लाउज का संतुलित संयोजन
आईएएस अमृषा बैंस ने हल्के रंग की साड़ी के साथ ब्लैक रंग का फुल स्लीव ब्लाउज पहना, जिसने उनके लुक को संतुलित और प्रभावशाली बनाया। साड़ी का हल्का बॉर्डर, साफ-सुथरी ड्रेपिंग और सीमित एक्सेसरीज़ ने उनके संपूर्ण व्यक्तित्व को और निखार दिया।
सादगी बनी प्रेरणा
अपने सरल और संयमित पहनावे के जरिए आईएएस अमृषा बैंस ने यह साबित कर दिया कि बड़े पद पर होने के बावजूद सादगी को अपनाया जा सकता है। उनका यह अंदाज कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है, जो यह मानती हैं कि फैशन के साथ-साथ गरिमा और सहजता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।