
अमरोहा।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद मार्मिक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बीमारी से पत्नी की मौत की सूचना मिलने के महज 10 मिनट बाद ही पति ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पति-पत्नी की इस असामयिक और लगभग एक साथ हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के लुहरपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय नीटू अपने परिवार के साथ अमरोहा जिले के गजरौला बस्ती स्थित वार्ड नंबर-11 में किराए के मकान में रहते थे। उनकी 60 वर्षीय पत्नी सपना लंबे समय से बीमार चल रही थीं। वहीं नीटू स्वयं भी अस्वस्थ थे और उनका इलाज मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे पत्नी सपना की बीमारी के चलते घर पर ही मौत हो गई। जैसे ही परिजनों ने यह दुखद समाचार फोन के माध्यम से मेरठ में भर्ती पति नीटू को दिया, वह गहरे सदमे में आ गए। परिजनों के अनुसार, पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और मात्र 10 मिनट के भीतर उन्होंने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक दंपति के बेटे शिवम ने बताया कि माता-पिता के बीच गहरा भावनात्मक लगाव था। डॉक्टरों के मुताबिक, नीटू की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है, जिसे पत्नी की मृत्यु से लगे गहरे मानसिक आघात से जोड़कर देखा जा रहा है।
बुधवार शाम को दोनों के शवों को एक साथ श्मशान ले जाया गया, जहां पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दृश्य ने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं।
पति-पत्नी की लगभग एक साथ हुई मौत की इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। लोग इसे जीवनभर के साथ और अंतिम समय तक के अटूट रिश्ते का भावुक उदाहरण बता रहे हैं।