
शाहजहांपुर।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज़ हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने कथित प्रेमी—जो रिश्ते में उसका भांजा बताया जा रहा है—के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात थाना पुवायां क्षेत्र के भटपुरा चंदू गांव की है।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय बलराम के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ गांव के बाहर बने मकान में रहता था। गुरुवार सुबह जब बलराम का भाई उसे काम पर जाने के लिए बुलाने पहुंचा, तो दरवाजा खटखटाने पर पत्नी रोती हुई बाहर आई। अंदर जाकर देखा गया तो बलराम का शव चारपाई पर पड़ा था, जिसकी गर्दन धारदार हथियार से बेरहमी से काटी गई थी।
परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आदेश पर लगाया है। परिजनों के अनुसार, पूजा का आदेश के साथ पिछले करीब दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान वह तीन बार घर से भाग चुकी थी। लगभग आठ महीने पहले थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया गया था, लेकिन इसके बावजूद महिला तीन महीने पहले फिर से घर छोड़कर चली गई थी।
मृतक के भाई ने बताया कि बलराम और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पत्नी खुले तौर पर कहती थी कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती। घर गांव की आबादी से बाहर होने के कारण आरोपियों को वारदात को अंजाम देने में सहूलियत मिली।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक सहित पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की मां और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार, मृतक के गले पर चाकू के दो गहरे घाव पाए गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।