Thursday, January 29

‘पंजाब की ऐश्वर्या’ हिमांशी खुराना के स्टाइलिश लुक्स ने खींचा ध्यान बिकिनी से लेकर ब्लैक ब्लेजर तक, अलग-अलग अंदाज में दिखीं ग्लैमरस

 

This slideshow requires JavaScript.

पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हिमांशी खुराना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी खूबसूरती और स्टाइल सेंस के कारण उन्हें ‘पंजाब की ऐश्वर्या राय’ भी कहा जाता है। इन दिनों उनके नए-नए फैशन लुक्स सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं, जिनमें उनका आत्मविश्वास और स्टाइल साफ झलकता है।

 

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली हिमांशी आए दिन अपने अलग-अलग अंदाज की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जहां बीच वेकेशन के दौरान एक स्टाइलिश लुक में तस्वीरें पोस्ट कीं, वहीं एक इवेंट में उनका ब्लैक आउटफिट भी लोगों को खूब पसंद आया।

 

 

बीच वेकेशन लुक में दिखा स्टाइल

 

हिमांशी खुराना ने बीच वेकेशन के दौरान ब्लैक कलर के टॉप के साथ ब्राउन रैप-अराउंड स्कर्ट को कैरी किया। स्कर्ट पर बना प्रिंटेड डिजाइन और साइड नॉट ने उनके लुक को आकर्षक बनाया। इस लुक के साथ उन्होंने गोल्डन लेयर्ड चेन, रिंग्स और ब्रेसलेट पहनकर इसे क्लासी टच दिया। न्यूड टोन मेकअप और खुले बालों ने उनके बीच वाइब्स को और निखारा।

 

 

ब्लैक ब्लेजर में इवेंट लुक

 

एक अन्य मौके पर हिमांशी ब्लैक लॉन्ग ब्लेजर और प्लीटेड स्कर्ट में नजर आईं। यह लुक पूरी तरह फॉर्मल और एलिगेंट रहा। ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस और रिंग्स पहनकर लुक में शाइन जोड़ी। सॉफ्ट वेवी हेयर और हल्के मेकअप ने उनके इस अंदाज को और प्रभावशाली बना दिया।

 

 

कैजुअल स्टाइल में भी छाईं

 

इसके अलावा हिमांशी ग्रे स्पोर्ट्सवियर और लग्जरी ब्रांड के ओवरकोट के साथ भी नजर आईं। सिंपल मेकअप, खुले बाल और कम एक्सेसरीज़ के बावजूद उनका यह लुक भी खास रहा, जिसने यह साबित किया कि सादगी में भी स्टाइल बरकरार रखा जा सकता है।

 

 

फैशन के लिए बन रही हैं प्रेरणा

 

हिमांशी खुराना के ये अलग-अलग लुक्स फैशन प्रेमियों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। मोनोक्रोम आउटफिट, सटल मेकअप और संतुलित जूलरी के जरिए उन्होंने दिखाया कि सही स्टाइलिंग से हर लुक को खास बनाया जा सकता है।

Leave a Reply