
मुंबई: टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक छोटा-सा वीडियो साझा किया, जिसमें वह सिर्फ इतना कहती नजर आती हैं— “आई एम प्रेग्नेंट।” इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस उन्हें बधाइयाँ देने लगे।
हालांकि, इस खुशखबरी के साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। दरअसल, वीडियो में न तो कोई और जानकारी दी गई और न ही कोई संदर्भ, जिससे लोगों को शक हो रहा है कि कहीं यह किसी आने वाले प्रोजेक्ट या प्रमोशन का हिस्सा तो नहीं।
गौरतलब है कि रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला पहले से ही जुड़वां बेटियों जीवा और इधा के माता-पिता हैं। दोनों ने 27 नवंबर 2023 को बेटियों का स्वागत किया था। ऐसे में अगर रुबीना की प्रेग्नेंसी की खबर सच होती है, तो यह उनके परिवार में तीसरे बच्चे के आगमन की खुशखबरी होगी। फिलहाल उनकी बेटियां लगभग तीन साल की हो चुकी हैं।
रुबीना और अभिनव की शादी 21 जून 2018 को हुई थी। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि, रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते में आए तनाव को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था और तलाक तक की बात सामने आई थी। लेकिन शो के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया और आज एक खुशहाल परिवार के रूप में साथ हैं।
कामकाज की बात करें तो रुबीना हाल के वर्षों में फिक्शन शोज से दूर रहकर रिएलिटी शोज में ज्यादा सक्रिय रही हैं। साल 2025 में वह कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा सीजन 1’ में पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा वह ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में भी दिखाई दीं।
टीवी करियर की शुरुआत रुबीना ने साल 2008 में धारावाहिक ‘छोटी बहू’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘जीनी और जूजू’ जैसे कई लोकप्रिय शोज में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई।
फिलहाल रुबीना की प्रेग्नेंसी को लेकर सस्पेंस बरकरार है। यह सच है या किसी नए प्रोजेक्ट की झलक—इसका जवाब अभिनेत्री की ओर से आधिकारिक पुष्टि के बाद ही सामने आएगा।