
मुंबई: टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री रुपाली गांगुली एक बार फिर अपने शानदार अभिनय को लेकर सुर्खियों में हैं। स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक ‘अनुपमा’ के हालिया एपिसोड में उनका एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस सीन में रुपाली ने बेहद लंबा और प्रभावशाली डायलॉग परफेक्ट एक्सप्रेशंस के साथ बोला, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए।
वायरल वीडियो में अनुपमा का किरदार गुस्से और आत्मसम्मान से भरा ऐसा संवाद बोलता नजर आता है, जिसने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। संवाद की तीव्रता, आवाज़ का उतार-चढ़ाव और भावनात्मक प्रस्तुति ने इस सीन को एपिसोड का सबसे दमदार पल बना दिया।
इस डायलॉग के बाद सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली की जमकर तारीफ हो रही है। एक दर्शक ने लिखा, “इतना लंबा और भारी डायलॉग एक ही सांस में, वो भी इतनी एनर्जी के साथ बोलना आसान नहीं। सलाम है आपकी मेहनत को।” वहीं दूसरे फैन ने कहा कि रुपाली ने पूरे एपिसोड पर अपना दबदबा बना लिया।
एक फैन ने रुपाली से सवाल भी किया कि इतने गहरे और भावनात्मक सीन के बाद उन्हें कितनी थकान महसूस होती होगी। इस पर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा कि यह सीन टीमवर्क का नतीजा है।
उन्होंने लिखा, “ऐसे सीन लगभग एक साथ दो यूनिट्स में शूट होते हैं। थकान के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं मिलता। जब पूरी टीम पूरी एनर्जी के साथ काम करती है, तो मैं कैसे थक सकती हूं?”
गौरतलब है कि ‘अनुपमा’ लगातार चर्चा में रहने वाला शो है। हालांकि हाल ही में टीआरपी रैंकिंग में इसे थोड़ा झटका लगा और यह तीसरे स्थान पर पहुंच गया, लेकिन रुपाली गांगुली की दमदार परफॉर्मेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शो की जान अब भी वही हैं।