
इंदौर: देशभर में ‘डांसिंग कॉप’ के नाम से मशहूर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद से हटाकर मूल पद आरक्षक पर पदस्थ कर दिया गया है। यह कार्रवाई मुंबई की रहने वाली एक युवती द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हुई जांच के आधार पर की गई।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि रंजीत सिंह वर्तमान में इंदौर पुलिस लाइन में तैनात थे। विभागीय अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत उनका कार्यवाहक प्रभार वापस लिया गया और उन्हें मूल पद पर भेजा गया।
पिछले दिनों राधिका सिंह नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि रंजीत सिंह ने उसे दोस्ती का ऑफर दिया, इंदौर बुलाने और फ्लाइट व होटल की व्यवस्था करने की बात कही। वीडियो में युवती ने कहा कि उनका यह व्यवहार उसे पसंद नहीं आया।
जांच में सामने आया कि लगभग डेढ़ साल पहले युवती ने खुद को रंजीत सिंह का फैन बताते हुए लाइव ड्यूटी देखने की इच्छा जताई थी। इस दौरान रंजीत ने मजाक में कहा था कि वह इंदौर आती हैं तो फ्लाइट और होटल की व्यवस्था करेंगे।
इसके बावजूद युवती ने बाद में सोशल मीडिया पर अतिरिक्त वीडियो शेयर कर कई आरोप लगाए, जिसमें रंजीत सिंह के व्यवहार को अस्वीकार करते हुए उनके बारे में आलोचना की गई।
इस कार्रवाई के बाद रंजीत सिंह का सीनियर पद से डिमोशन कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।