
गूगल ने अमेरिका के बाद अब भारत में भी अपने एआई-पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल की सुविधा पेश की है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अब गूगल फोटोज ऐप में केवल बोलकर या टाइप करके अपनी तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं।
इस नए फीचर के जरिए फोटो एडिटिंग सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, गुजराती और बंगाली जैसी स्थानीय भाषाओं में भी की जा सकेगी। इसके लिए जरूरी है कि आपका फोन कम से कम 4GB रैम वाला हो और एंड्रॉयड 8 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चले।
गौरतलब है कि ‘Ask Photos’ फीचर अब तक केवल पिक्सल 10 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध था और अमेरिका में ही इसे इस्तेमाल किया जा सकता था। अब इसे भारत में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही गूगल फोटोज ऐप का इंटरफ़ेस भी नए फीचर को सपोर्ट करने के लिए अपडेट किया गया है।
एआई की मदद से फोटो एडिट करने के लिए यूजर्स को पहले फोटो चुनना होगा। फोटो चयन के बाद ‘Help me edit’ विकल्प दिखाई देगा। इसे चुनकर Gemini AI को सक्रिय किया जा सकता है। इसके बाद आप फोटो एडिट करने के लिए निर्देश दे सकते हैं। इसमें आप ‘background clutter हटाएं’ या ‘फोकस सिर्फ इस पर बढ़ाएं’ जैसे सामान्य एडिटिंग विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा Gemini AI की मदद से और भी एडिटिंग करवाई जा सकती है।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक एनबीटी टेक ने गूगल फोटोज में यह नया ऑप्शन अपने फोन पर उपलब्ध नहीं पाया, क्योंकि फिलहाल यह फीचर घोषणा के स्तर पर है। अगले कुछ दिनों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।