
28 जनवरी की प्रमुख टेक्नोलॉजी खबरों में शामिल हैं— आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट, वॉट्सऐप का नया फीचर, ओपनएआई का प्रिज़्म टूल, ऐपल एयरटैग का भारत लॉन्च और गूगल एआई प्लस का विस्तार। यहां फटाफट इन पांच बड़ी खबरों पर एक नजर:
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट अब कभी भी और कहीं भी
यूआईडीएआई ने ऐलान किया है कि अब आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर को घर बैठे, कहीं से भी अपडेट किया जा सकेगा। इसके लिए नया आधार ऐप जारी किया गया है, जिसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस सुविधा से अब लोगों को आधार सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं रहेगी। 28 जनवरी को यूआईडीएआई दिवस के अवसर पर यह सुविधा शुरू हो रही है।
- वॉट्सऐप का नया फीचर ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स’
वॉट्सऐप ने विवादों के बीच नया ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स’ फीचर पेश किया है। इसे ऑन करने पर उन यूजर्स के अटैचमेंट और मीडिया फाइलें ब्लॉक हो जाएंगी, जिनका नंबर आपने सेव नहीं किया है। कंपनी का दावा है कि यह फीचर साइबर हमलों से सुरक्षा को मजबूत करेगा।
- ओपनएआई ने लॉन्च किया Prism टूल
चैटजीपीटी बनाने वाली ओपनएआई ने वैज्ञानिकों और रिसर्चर्स के लिए नया टूल Prism पेश किया है। यह एआई-पावर्ड वर्ड प्रोसेसिंग टूल है, जो वैज्ञानिक लेखों और रिसर्च को आसानी से समझने और पुरानी रिसर्च खोजने में मदद करेगा। यह टूल मुफ्त में उपलब्ध है, बशर्ते आपके पास चैटजीपीटी अकाउंट हो।
- ऐपल एयरटैग भारत में लॉन्च
ऐपल ने नए एयरटैग भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनमें सेकंड जनरेशन अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप लगी है और रेंज व स्पीकर साउंड पहले से बेहतर हैं। एयरटैग का उपयोग कार, बैग, चाबी और अन्य सामान ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। एक एयरटैग की कीमत 3,790 रुपये और चार का पैक 12,900 रुपये है।
- गूगल एआई प्लस 35 और देशों में लॉन्च
गूगल ने अपनी एआई प्लस सर्विस को 35 नए देशों में उपलब्ध करवा दिया है। इसके तहत यूजर्स जेमिनी 3 प्रो, नैनो बनाना प्रो और Flow ऐप, NotebookLM आदि को एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स को 200GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा और एक प्लान फैमिली में 5 मेंबर्स के साथ साझा किया जा सकेगा। भारत में गूगल एआई प्लस पहले ही लॉन्च हो चुका है, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह है।