
रामपुर। सोशल मीडिया पर बजरंग दल के कार्यकर्ता वीरू चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शोभायात्रा के दौरान मुसलमानों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वीरू चौहान कहते सुनाई दे रहे हैं कि “पतीले फेंक दिए जाएंगे, बिरयानी की दुकान बंद कराई जाएगी।”
वायरल वीडियो के अनुसार, रामपुर में गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में वीरू चौहान साउंड बॉक्स पर चढ़कर नारे लगा रहे थे, जिन्हें नीचे खड़े अन्य कार्यकर्ता दोहरा रहे थे। उन्होंने नारे लगाए कि “जब तक शोभायात्रा चल रही है, कोई होटल खुला नहीं रहना चाहिए, सड़कों पर कोई नहीं रहना चाहिए।”
वीरू चौहान रामपुर के टांडा क्षेत्र के रहने वाले हैं और बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं। उनके खिलाफ पहले भी सांप्रदायिक माहौल भड़काने के आरोप लग चुके हैं। दो साल पहले उनके बयानों को लेकर मुस्लिम संगठनों ने सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन किया था।
इसके अलावा, शोभायात्रा में बजाए गए गाने भी विवादास्पद बताए जा रहे हैं, जिनमें कथित तौर पर महिलाओं को निशाना बनाने वाले बोल शामिल थे। वायरल वीडियो की असली तिथि स्पष्ट नहीं है, लेकिन मंगलवार से यह सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और माहौल गरमाता दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि बजरंग दल की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।