Wednesday, January 28

‘रिकवरी के डर से इस्तीफा’ जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह के भाई ने लगाया बड़ा आरोप

सौरभ राय, मऊ। उत्तर प्रदेश के जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह के इस्तीफे को लेकर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। मऊ जिले के सरवां गांव निवासी प्रशांत सिंह ने मंगलवार दोपहर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की मुख्यमंत्री पर लगातार टिप्पणियों से वे आहत हैं और अब मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते।

This slideshow requires JavaScript.

हालांकि, प्रशांत सिंह के बड़े भाई डॉ. विश्वजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका भाई रिकवरी के डर से इस्तीफा देने को मजबूर हुआ। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रशांत सिंह ने नौकरी प्राप्त करने के लिए फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का उपयोग किया था।

जानकारी के अनुसार, प्रशांत सिंह ने 2011 बैच में जीएसटी विभाग में नियुक्ति पाई थी। उनके भाई ने वर्ष 2021 से यह मामला उठाना शुरू किया था और मऊ के सीएमओ के माध्यम से मेडिकल बोर्ड में जांच की मांग की थी। बावजूद इसके, प्रशांत सिंह जांच के लिए कभी उपस्थित नहीं हुए।

मौजूदा स्थिति में मऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने नवभारत टाइम्स को बताया कि जांच जारी है, और जब तक डिप्टी कमिश्नर स्वयं जांच में उपस्थित नहीं होंगे, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है।

इस विवाद ने प्रशांत सिंह के इस्तीफे को राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टियों से चर्चा का विषय बना दिया है।

Leave a Reply